एलएलबी की पढ़ाई

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एलएलबी की पढ़ाई

हैलो फ्रेंड्स, आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आज हम फिर हाजिर हैं एक नई पोस्ट लेकर जो आपके चहरे पर मुस्कराहट ला देगी, क्योंकि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई परेशान सा रहता है, और हम चाहते हैं हैं जब भी आप हमारे इस ब्लॉग में आए तो आपके चहरे पर मुस्कराहट हो, कुछ समय के लिए ही सही आपका दिमाग तरोताजा हो जाए, और आप अपनी परेशानी का हल निकाल सकें, क्योंकि कहते हैं कि जब दिमाग शांत होता है तब आप किसी भी समस्या का समाधान आसानी से निकाल सकते हैं...


"Wife को Impress”

दो दोस्त बहुत दिनों बाद मिले...
संयोग से एक की शादी थी, और दूसरा बराती।
दूल्हा दोस्त :“यार कोई Tip दे कि Wife को हमेशा के लिए Impress कर लूं...”
बराती दोस्त : “तुम पहले तो नहीं पीते थे, अब पीते हो क्या?”
दूल्हा दोस्त : “नही”
बराती दोस्त :“Good”
एक काम करना, पहली रात को अपने साथ पूरी Bottle ले जाना,
लाजमी है वो देखते ही भड़क जाएगी, नसीहतें देगी,
तुम उसको कहना अगर तुमको पसन्द नहीं तो आज और अभी से बन्द।
बस तुम्हारे त्याग पर फिदा हो जाएगी।
दूल्हे ने वैसा ही किया
Bottle देखते ही दुल्हन बोली...
“मेरी में पानी मत डालना”

Impress to Wife 
Two best friends meets after long time 
One friend's marriage and other to including in this occasion
Groom friend: yaar, give me a tips to impress wife forever 
Second: you haven't drink (wine) before, but have drink now?
Groom: not 
Second: Good, do one work first night, bring full bottle of wine with your, your wife don't like this, and angry on you, and gives advices,
You say to your wife, if you don't like this then I leave it today and still, 
Then she felt your sacrifice. 
Groom friend do this 
Bride says after seeing the bottle of wine 
"Don't mixed water my drink"

“एल.एल.बी. की पढ़ाई”
प्रोफेसर : अगर तुम्हें किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे?
छात्र : ये सन्तरा तो...।
प्रोफेसर : नहीं... एक वकील की तरह बोलो...।
छात्र : मैं हेतराम पुत्र चेतराम निवासी शिकारपुरा, यू.पी. एतद् द्वारा, अपनी पूरी रुचि व होशो-हवास में और बिना किसी डर एवं दबाव में आए, इस फल, जो कि सन्तरा कहलाता है, और जिस पर मैं पूरा मालिकाना हक रखता हूं, को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहीत आपको देता हूं और इसके साथ ही आपको इस बात सम्पूर्ण व बिना शर्त अधिकार भी देता हूं कि आप इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है...।
आप यह अधिकार भी रखेंगे कि
आप किसी भी अन्य व्यक्ति को यह फल
इसके छिलके, रस, गूदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते हैं।
मैं घोषणा करता हू कि
आज से पहले इस संतरे से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के वाद-विवाद,
झगड़े की समस्त जिम्मेदारी मेरी है,
और आज के बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस सन्तरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जाएगा...।
प्रोफेसर बेहोश..!!!


LLB study 
Professor: if you give an orange to other then how?
Student: take this orange
Professor: No... like this an advocate
Student: I am hetram son of chetram belong shikarpura, U.P. I am full interest and conscious and without any fear (terror) and pressure this fruit, which know as orange, I have full owners rights on this, I gives you with peel (rind), juice, Guda and seed. And all owners rights without any terms, you are free for can do chop-off (cut), peeling, keep on fridge and eat it.
You have rights also, 
You can give this fruits any other person with peel, juice, Guda, and seed. 
I announced that I have responsible for any other dispute still with this orange. 
And I haven't any others relationships with orange. 
Professor unconscious!!!


“मेरे मित्र का कसूर”
उनकी धर्मपत्नी जी ने सुबह दस बजे गैस धीमी करके कुकर चढ़ाया,
और उनसे कहा... सीटियां गिनते रहना, और तीन बज जाएं, तब गैस बन्द कर देना
मेरे मित्र ने अनुसार 12 बजे तक 147 सीटियां बजीं
फिर सीटियां बजनी बन्द हो गई, जबकि तीन बजने में काफी समय बाकी था....
उनकी पत्नी ने उनको बहुत धोया,
बेचारे की समझ में नहीं आ रहा है कि गलती कहां हो गई...!

My friends fault 
Her wife sets cooker on slow gas on 10'0 clock 
and said count the whistles, and gas off after three.
According My friends 147 whistles till 12'0 clock 
And after whistles off, but more time for 3'0 clock 
Her wife beaten my friend, 
But my friend still doesn't understanding where fault 


आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें 







Post a Comment

0 Comments