लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किए बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
5 Comments
AWESOME POEM I LOVE IT
ReplyDeleteThis is not by harivNsh rai bachchan
ReplyDeletewho is the poet?
ReplyDeleteSohan Lal Dwedi
DeleteAgar Mera hota toh kya Puraskar milta mughe..Agar Haan hai then why are we late still..
ReplyDeleteThank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.