हैलो फ्रेंड्स, आज हम दिवाली के शुभ अवसर पर लेकर आए हैं दिवाली विशेष पोस्ट, जो आपको जरूर पसंद आएगी, इस पोस्ट दिवाली के कुछ हिन्दी स्टेट्स, Quotes है....
ऐसे दीये जले
खुशहाली हर द्वार-द्वार, अंगना में खिले।
अबके दिवाली पर, कुछ ऐसे दीये जले।।
नाश हो तिमिर का, लोभ मोह दंश का,
अंत हो विकार का, दुर्बलों की हार का।।
माथे पर महकता पसीना, कर्म का फले,
अबके दिवाली पर, कुछ ऐसे दीये जले।।
हरियाली युक्त खेत हो, प्रदूषण मुक्त रेत हो,
न कोई मन निराश हो, पूरी वे अधूरी आस हो।
फिर मनुजता भटकी हुई, विश्वास में ढले,
अबके दिवाली पर, कुछ ऐसे दीये जले।।
दिल की मिटाएं रंजिशें, हो अपनत्व की ख्वाहिशें,
हटे नारी की सब बंदिशें, रोजाना रचती साजिशें।
छोड़ भेद-भाव गिले सब, साथ मिल चले,
अबके दिवाली पर, कुछ ऐसे दीये जले।।
अब शुद्ध खान-पान हो, लहराते खेत धान हो,
निराशाएं आसमान हो, राष्ट्र विश्व में महान हो।
हर भारतीय मन में, अपना देश हित पले,
अबके दिवाली पर, कुछ ऐसे दीये जले।।
@ मीनाक्षी पारीक
जगमगाता दीया
ऊंची अट्टालिकाएं, रंग-बिरंगी छटा
रोशनी को बिखेरती
करती त्योहार को अमीर
निहारते लोग
ऊंची अट्टालिकाओं को
देखकर बुनते हैं सपने
रंग-बिरंगी छटा बिखरने के
दूसरी तरफ मकान में
जगमगाता दीया
मानो दिखावे की दुनिया में
हार-सा गया हो
मगर टिमटिमाने का
हौसला नहीं खोया
पास यों भी पलट जाता
पानी आने और रोशनी चले जाने से
ऊंची अट्टालिकाएं पर
लगा हो जैसे ग्रहण
निहारने वाले लोग अब
उस मकान को निहार रहे
जिसमें जल रहा दीपक
ये बता रहा था पतंगे को
त्योहारों में भले ही पैसे
दिखावे में अपनी भूमिका निभाता हो
परन्तु गरीबी में मन में
संतोष का उजाला
अंधेरे के ग्रहण को दूर कर
झोली खुशियों की भर जाता
मुझे ये तो खुशी है कि
कम से कम तुम तो मेहमान बनकर
मेरे घर आए
त्योहार की शुभकामना देने।
@ संजय वर्मा 'दृष्टि'
यह भी पढ़ें
मिट्टी वाले दीये जलाना, अबकी बार दिवाली मेंhappy diwali quotes
दीपक हूं मैं लालायित हूं
...एक दीप ऐसा जले
इस दिवाली भूल ना जाना
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें
1 Comments
Great post pls also visit in my blog chutkule
ReplyDeleteThank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.