वसंत आ गया

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

वसंत आ गया

vasant aa gaya,Hansi Joke,happy vasant Panchami,vasant Panchami special,vasant Panchami,Hansi Jokes,Hindi Kavita,


गीत वसंती
कन्हैया साहू ‘अमित’

बांध बोरिया बिस्तर अपना,
दुबक चला जड़काला।
अब वसंत आया अलबेला,
दिखता नया निराला।

बाग-बगीचे, कानन, झुरमुट,
बरबस ही बौराये।
यौवन व्यापक यत्र-तत्र तब,
राग वसंती गाए।
कामदेव युवराज स्वागतम्,
स्वीकारो वरमाला।
अब वसंत आया अलबेला,
दिखता नया निराला।

नई कोपलें, नवल यौवना,
खिलखिल खिलती कलियां।
भांत-भांति मकरंद फूल पर,
झूमें भ्रमर तितलियां।
रस पीकर बहके फिरते हैं,
जैसे मय का प्याला।
अब वसंत आया अलबेला,
दिखता नया निराला।

वसंत आ गया
व्यग्र पाण्डे

बस कर सर्द अंत अब
वसंत आ गया है
धूनी हटाले संत अब
वसंत आ गया है
नहीं चलेगी ठकुराई
यूं तेरी ठिठुराई की
सर्दी छोड़ निठुराई
अब वसंत आ गया है
सरद को हरद लगाए
सूरज की किरणें
धुंध के उठ गए डेरे
अब वसंत आ गया है
खिलने लगे हैं फूल
हर शाख पर मन से
गलन के गए दिन
अब वसंत आ गया है
माना कि सर्द के पास भी बहुतेरे रंग थे
फीके पड़े वो सब
अब वसंत आ गया है
मौसम खुशनुमा लगे दिशाएं मुस्कुराती सी
खेत दे रहे गवाह
अब वसंत आ गया है
धूजती थी लेखनी
व्यग्र चलने के नाम पर
दौड़ने लगी है ये भी
अब वसंत आ गया है

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें

Post a Comment

0 Comments