हैलो फ्रेंड्स, आप सभी को पता है कि आज वसंत पंचमी का त्योहार है, उसी पर आज हम मां सरस्वती के कुछ फोटोज और स्टैटस लेकर आए हैं जो आपको पसंद आएंगे
हे शारदे मां, हे शारदे मां
अज्ञानता से हमें तार दे मां
तू स्वर की देवी, है संगीत तुझसे
हर शब्द तेरी, हर गीत तुझसे
हम है अकेले हम है अधूरे
तेरी शरण में हमें प्यार दे मां
हे शारदे मां, हे शारदे मां
मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी
वेदों की भाषा वेदों की वाणी
हम भी तो समझे हम भी तो जाने
विद्या का हमको अधिकार दे मां
हे शारदे मां, हे शारदे मां
तू श्वेतवर्णी कमल पे विराजे
हाथों में वीणा मुकुट सर पे सजे
अज्ञानता के मिटा दे अंधेरे
उजालों को हमको संसार दे मां
हे शारदे मां, हे शारदे मां
अज्ञानता से हमें तार दे मां
तू स्वर की देवी, है संगीत तुझसे
हर शब्द तेरी, हर गीत तुझसे
हम है अकेले हम है अधूरे
तेरी शरण में हमें प्यार दे मां
हे शारदे मां, हे शारदे मां
मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी
वेदों की भाषा वेदों की वाणी
हम भी तो समझे हम भी तो जाने
विद्या का हमको अधिकार दे मां
हे शारदे मां, हे शारदे मां
तू श्वेतवर्णी कमल पे विराजे
हाथों में वीणा मुकुट सर पे सजे
अज्ञानता के मिटा दे अंधेरे
उजालों को हमको संसार दे मां
हे शारदे मां, हे शारदे मां
किताबों का साथ हो, पेन हाथ हो,
कापियां आपके साथ हो, पढ़ाई दिन-रात हो,
जिन्दगी के हर इम्तिहान में आप पास हो
वसंती पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
तू कागज, तू कलम, तू ही मेरी स्याही है
लिखता हूं जब मां तुझको, मिलती वाही वाही है
जो ना लिखा किसी ने, ऐसा मुझे है कुछ लिखना
हर कोई पढ़ना चाहे, सबसे है तुझे सीखना
हर शब्द में मां तू, नए नए अर्थ भर दें
मेरी लेखनी को तू, समृद्ध और समर्थ कर दें
बासन्तिक सुप्रभात
मन में उत्साह भरने वाला,
आया त्योहार प्रकृति वाला।
हर दिशा में फैली हरियाली,
सरसों की तो छटा निराली।।
गेहूं का लहराता यौवनभाव,
जैसे नदी के बीच बहती नांव।
वायु की मन्द-मीठी-शीतलता,
स्पर्श से हृदय में प्रसन्नता भरता।।
जीवन में सुख-दुख नहीं शाश्वत,
बसन्त ऋतु की बहार बता रही है।
जो मिला है उसी में प्रसन्न रहना,
बसन्त बहार की छटा सिखा रही है।।
बसन्त पंचमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं व बधाईयां।
परमसत्ता आपके जीवन में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य, प्रसन्नता और सफलता का बसन्त बनाये रहे।
पी के शर्मा "शोधार्थी"
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.