वर्ष के दो महीने

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्ष के दो महीने




वर्ष के दो महीने
दिसंबर और जनवरी

एक वर्ष के अंत की दस्तक देता
दूसरा वर्ष के प्रारम्भ का आगाज़

जैसे दिन और रात का बनना
यादें दे जाता है
दूसरा उम्मीद की डोर साथ लाता है

एक को अनुभव है
दूसरे को विश्वास का साथ है

यूं तो दोनों एक ही जैसे हैं
जैसे एक-दूसरे की प्रतिलिपि

उतनी तारीख़ें,
उतने ही दिन

उतना ही समय,
उतनी ही सर्दी

उतना ही दिन-रात का मेल
पर पहचान दोनों ही अलग है

एक यादों का किस्सा है
दूसरा वादों का नग़मा है

दोनों अपना कार्य बख़ूबी करते हैं

दिसंबर मुक्त होता है
जनवरी पूरे साल का भार ढोता है

जो दिसंबर दे जाए
जनवरी उसे सहर्ष लेता है

जनवरी को दिसंबर तक लम्बा सफर करना है
वहीं दिसंबर एक ही क्षण में

जनवरी में तब्दील हो जाता है
देखा जाए तो हैं ये मात्र दो महीने

लेकिन दोनों ही शेष महीनों को जोड़कर रखते हैं
दोनों वक़्त के राही

पर दोनों की मंजि़ल अलग-अलग
दोनों का काम अलग-अलग
दोनों की बात निराली है।

कविता : शोभा रानी गोयल


Post a Comment

0 Comments