इस बुलंदी पे कहां थे पहले

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

इस बुलंदी पे कहां थे पहले



इस बुलंदी पे कहां थे पहले

इस बुलंदी पे कहाँ थे पहले अब जो बादल हैं धुआं थे पहले.
नक़्श मिटते हैं तो आता है ख़याल रेत पर हम भी कहाँ थे पहले.

अब हर इक शख़्स है एजाज़ तलब
शहर में चंद मकां थे पहले.

आज शहरों में हैं जितने ख़तरे जंगलों में भी कहां थे पहले.
लोग यूं कहते हैं अपने क़िस्से जैसे वो शाह-जहां थे पहले.

टूट कर हम भी मिला करते थे बे-वफ़ा तुम भी कहां थे पहले.

('अज़हर इनायती)

Post a Comment

0 Comments