पर्यावरण संरक्षण

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण

हैलो फ्रेंड्स, आपका एक बार फिर हमारे ब्लॉक में आने के लिए धन्यवाद, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करती यह पोस्ट, जो आपको पसंद आएगी 
Hansi Joke,Hansi Jokes,world environment day, environment day, environment protection, eco day, environment awareness,

पर्यावरण संरक्षण
नवीन बांठिया
 
उठो साथियों, चलो साथियों
मिल कर हाथ बढ़ाएं,
प्रदूषण मुक्त हो सारी धरती
ऐसा पर्यावरण बनाएं,
उठो साथियों...

पेड़ पौधों से हमें मिलती ऊर्जा,
और मिलते फल और फूल,
थोड़े से लालच में आकर,
इनको काटने की करते भूल,
उठो साथियों...

हरियाली धरती का है श्रंगार,
पेड़ों की श्रृखंला बनती है हार,
स्वार्थ को छोड़कर मानव,
इनसे उचित करो व्यावहार,
उठो साथियों...

जल-थल-नभ हैं सब परेशान,
प्रदूषण बढ़ा रहा अपनी पहचान,
बदलें हम अपनी आदतों को,
यह समझे हर इंसान,
उठो साथियों...

स्वच्छता बनें हमारी पहचान,
व्यसन मुक्त हो सारा जहान,
धरती मां की बनी रहे शान,
युवाशक्ति को देना होगा,
अपने तन-मन का बलिदान,
उठो साथियों...

नहीं भूलें हम गुरुवर की वाणी,
संभाले प्राकृतिक सम्पदा पुरानी,
'नवीन' पीढ़ी भी याद करेगी,
अपने पुरखों की निशानी,
उठो साथियों, चलो साथियों,
मिल कर हाथ बढ़ाएं,
प्रदूषण मुक्त हो सारी धरती,
ऐसा पर्यावरण बनाएं।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें...

आप भी अपनी कोई कविता, कहानी या कोई रचना हमें हमारी ई-मेल hansijoke@gmail.com पर भेज सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments