दारू पीने से पहले जो गिलास में
उंगली डुबोकर दो बूंद नीचे गिराई जाती है...
उसे #शराबियों के ग्रन्थ में #संस्कार कहा गया
DRINK शब्द का एक-एक Alphabet एक-एक पेग के असर को
देख कर बनाया गया हैं।
1. यदि एक पेग लेते हैं तो वो
Digestion (पाचन) के लिए ठीक हैं,
इसलिए उसका “D’ लिया गया।
2. यदि दूसरा पेग लेते हैं तो वो
Relaxation (विश्राम) के लिए ठीक हैं,
इसलिए उसका “R’ लिया गया।
3. यदि तीसरा पेग लेते हैं तो वो
आपको Intelligent (बुद्धिमान) बना देता हैं,
इसलिए उसका “I’ लिया गया।
4. यदि चौथा पेग लेते हैं तो वो आपको
बातों से Naughty बना देते हैं,
इसलिए उसका “N’ लिया गया।
5. यदि पांचवा पेग लेते हैं तो वो
आपको King (राजा) बना देता हैं,
इसलिए उसका “K’ लिया गया हैं।
इस तरह बना है DRINK.
सभी सम्मानित “ दारूबाजों” को
श्रद्धापूर्वक समर्पित।
ये वाला तो बिलकुल नया है।
दो बच्चे रात को एक दुकान से
संतरों की टोकरी चुराकर लाए
और सोचा कि इनका बंटवारा कर लेते हैं।
एक ने कहा कि चलो कब्रिस्तान में
चलकर बंटवारा कर लेते हैं।
तब वो दोनों कब्रिस्तान के
दरवाजे को फांदकर अंदर जाते हैं,
उसी समय दो संतरे टोकरी में से गिर जाते हैं।
वो उन्हे अनदेखा कर आगे
बढ़कर एक कब्र के पास बैठकर
संतरों का बंटवारा करते हैं।
एक तेरा एक मेरा एक तेरा, एक मेरा एक तेरा।
एक तेरा एक मेरा एक तेरा, एक मेरा एक तेरा।
उसी समय
एक शराबी वहां से गुजरता है।
जैसे ही वो “एक तेरा एक मेरा’
की आवाज सुनता है
उसका नशा उतर जाता है
और भागता हुआ
पादरी के पास जाता है
और कहता है कि...
कब्रिस्तान में भगवान और शैतान
आपस में मुर्दो को बांट रहे हैं।
मैंने उन्हें एक तेरा एक मेरा कहते सुना
इतना सुनकर पादरी
उस शराबी के साथ जाता है
और जैसे ही दोनों कब्रिस्तान
के गेट तक पहुंचते
वैसे ही उल्टे पांव वापस
भाग जाते हैं क्योंकि...
अंदर से आवाज आती है
इनका तो बंटवारा हो गया लेकिन जो
दो कब्रिस्तान के दरवाजे के पास है
उनका क्या करें।
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है,
जरा गौर कीजिए...
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए,
आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल : जी खाना तैयार है, लगा दूं?
तीसरे साल : खाना बन चुका है,
जब खाना हो तब बता देना।
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है,
मैं बाजार जा रही हूं,
खुद ही निकाल कर खा लेना।
पांचवे साल : मैं कहती हूं,
आज मुझ से खाना नहीं बनेगा,
होटल से ले आओ।
छठे साल : जब देखो खाना,
खाना और खाना,
अभी सुबह ही तो खाया था।
शादी के बाद पति कैसे बदलते है,
जरा गौर कीजिए...
पहले साल : Dear संभलकर उधर गड्ढा हैं
दूसरे साल : अरे यार, देख के उधर गड्ढा हैं
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं
चोथे साल : अंधी हैं क्या, गड्ढा नहीं दिखता।
पांचवे साल : अरे, उधर-किधर मरने जा रही हैं, गड्ढा तो इधर हैं...
मुस्कुराते रहिए...
हंसना ही जिन्दगी है।
वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं।
Tribute to All Married Man
घरवाली के ताने जब हद से बाहर हो जाए
तो तत्काल जूता उठाए
पहने और घर से बाहर निकल जाए
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बीच में आपने जो सोचा है,
उसके लिए 56 इंच का सीना चाहिए
कहते हैं की जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी मृत्यु हो जाती हैं
उसी तरह जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता हैं, तब उसकी शादी हो जाती हैं!!!
जिंदगी के 8 हिस्से होते है...1. पढाई2. खेल3. मौज मस्ती4. प्यारक्या ढूंड रहे हो...?शादी होने के बाद खत्म...!सब कुछ खतम...!! गेम ओवर... भाई....बीवियां मनमोहन सिंह बना देती है,वरना पैदा तो सभी मोदी ही होते हैं।
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.