टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते

Hansi Joke, Hansi Jokes, Poem, Kavita, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Ki Kavita, tut sakte hain magar jhuk nahi sakte, tut sakte hain magar jhuk nahi sakte kavita,



टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।
सत्य का संघर्ष सत्ता से,
न्याय लड़ता निरंकुशता से,
अंधरे ने दी चुनौती है,
किरण अंतिम अस्त होती है।

दीप निष्ठा का लिए निष्कम्प,
वज्र टूटे या उठे भूकंप,
यह बराबर का नहीं है युद्ध,
हम निहत्थे, शत्रु है सन्नद्ध
हर तरह के शस्त्र से है सज्ज,
और पशुबल हो उठा निर्लज्ज।

किंतु फिर भी जूझने का प्रण,
पुन: अंगद ने बढ़ाया चरण,

प्राण-पण से करेंगे प्रतिकार,
समर्पण की मांग अस्वीकार।

दांव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते।
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।

@अटल बिहारी वाजपेयी



Post a Comment

0 Comments