मौत का रहस्य

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मौत का रहस्य

Hansi Joke, Hansi Jokes, hindi jokes,jokes in hindi,jokes,funny jokes,new hindi jokes,funny hindi jokes,funny jokes in hindi,hindi,jokes ka baap,hindi jokes video,hindi jokes funny,hindi funny jokes,hindi comedy jokes,hindi chutkule,indian jokes,husband wife jokes,kanpuriya jokes,kanpuriya jokes new,pati patni jokes,hindi adult jokes,hindi nonveg jokes,hindi jokes videos,hindi nonveg jokes 2019,hindi non veg dirty jokes,sexy jokes,  death,secret deaths,secret of death,secret video game deaths,best secret deaths in video games,super secret deaths in video games,secret deaths in video games the easter egg hunter,top secret death,fear of death,top secret new death,the secret of nimh,blade of death,angel of death,top secret,the secret of nimh 2,top 10 secret deaths,angels of death,death of a game secret world


हर रविवार को होने वाली मौत का रहस्य
Secret of Death

एक हॉस्पिटल था जहां उसके आईसीयी में हर रविवार को एक निश्चित बेड़ पर मौत होती थी, और वह मौत भी ठीक 11 बजे होती थी। चाहे उस बेड़ पर किसी भी मरीज को रखा जाए। सभी मरीज उस पर ले जाने से डरने लगे थे। 
इससे उस हॉस्पिटल के सभी मरीजों, डॉक्टर्स और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ था। इससे परेशान कोई भी मरीज उस बेड़ पर नहीं जाना चाहता था। यह उस हॉस्पिटल में एक रहस्य बना हुआ था। जिसको लेकर सारा हॉस्पिटल स्टाफ परेशान हो गया था। आखिर यह मौते क्यों हो रही हैं? इसकी वजह क्या है? 

जिसका किसी कोई पता नहीं था। इसको लेकर हॉस्पिटल प्रशासन ने सभी बड़े डॉक्टर्स एक कमेटी गठित की गई। जिसको हॉस्पिटल में हो रही मौतों की वजह पता करना था। इस कमेटी ने यह निर्णय लिया कि आने वाले रविवार को सभी मिलकर उस बेड़ के पास ही रहेंगे जिस पर यह मौत हो रही है। 

आखिर वह दिन भी आ गया। सभी डॉक्टर्स रविवार को उसी बेड़ के पास चारों तरफ खड़े हो गए। अब सभी डॉक्टर्स की नजर दीवार पर लगी घड़ी पर थी, जो कि टीक, टीक... करके चल रही थी, जैसे जैसे समय पास आता जा रहा था सभी की धड़कने और तेज हो रही थी। 

आखिर अब वह समय भी पास आ गया। घड़ी में 11 बजने वाले थे। सभी की धड़कने और तेज हो गई। सभी की नजर एकटक घड़ी पर बनी हुई थी। अब घड़ी में ठीक 11 बजे चुके थे। तभी आईसीयू का गेट बजा। सभी डॉक्टर के पसीने छूटने लग गए। 

तभी गेट के अन्दर एक सफेद कपड़े पहले महिला की एंट्री हुई। सभी की सांसे ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे रह रही थी। अब तो मानो सभी की सांसे रूक ही गई थी। सभी पसीने से नहा चुके थे। वह महिला उस बेड़ के पास आती है तो सभी एकदम से मानो रूक ही जाती है। 

तभी वह बेड़ के नीचे से ऑक्सीजन की वायर हटाकर उसकी जगह अपने फोन का चार्जर लगा देती है। जो कि उस हॉस्पिटल की अस्थाई सफाई कर्मचारी है, जो हर रविवार को 11 बजे आकर वहां साफ-सफाई करती है।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें







Post a Comment

0 Comments