टीचर : 15 फलों के नाम बताओ।
छात्र : आम, सेब, अमरूद,
टीचर : शाबाश, और बताओ
छात्र : एक दर्जन कैला
एक लड़का अचानक लड़की को देखकर शायर बन गया...
लफ्ज तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालूं क्या?
लड़की : हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के नीचे बजा डालूं क्या?
मां : परीक्षा में पूछे गए सवाल मुश्किल थे क्या?
बेटा : नहीं मां, सवाल तो आसान थे बस उनके जवाब मुश्किल थे।
पप्पू (स्टेशनरी की दुकान पर) : प्रिंटर के लिए पेपर दे दो।
दुकानदार : A4
पप्पू : एप्पल!, अब जल्दी से पेपर दे दो।
पप्पू हजाम से : बाल छोटे कर दो
हज्जाम कितने छोटे
पप्पू : इतने छोटे के मास्टर के हाथ नहीं आए
पत्नी पुलिस से : मेरा पति पांच दिन पहले घर से गोभी लेने गया था, अब तक नहीं आया
पुलिस : कोई बात नहीं, कोई दूसरी सब्जी बना लो।
पप्पू : एक अखबार देना
दुकानदार : कौनसा? हिन्दी या अंग्रेजी
पप्पू : कोई सा भी दे दो मुझे तो रोटी लपेटनी है।
मोहब्बत बस यात्रा की तरह होती है,
और शादी विमान यात्रा की समान
तंग आकर आप बस से तो उतर सकते हैं
लेकिन विमान से नहीं
एक दिन पप्पू भागता हुआ एक लड़की के पास गया
और बोलो : मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं।
लड़की : तो हमारी दुश्मनी कब हुई थी भैया
दुनिया में चार काम सबसे मुश्किल है
1. चींटी को लिपस्टिक लगाना
2. हाथी को गोद में उठाना
3. मच्छर को कपड़े पहनाना और
4. बावी को समझाना
सालों पहले मुकेश जी ने एक सवाल पूछा था
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
इस सवाल का जवाब इतने साल बाद महान वैज्ञानिक बाबा हनी सिंह से मिला
ब्लू है पानी पानी पानी
गणित का अध्यापक पढ़ा रहा था
अध्यापक : अगर 100 किलो = 1 टन है, तो 300 किलो?
पप्पू : टन टन टन
जज : तुमने दस साल से अपनी बीवी कोे डराकर, धमकाकर, अपने कंट्रोल में रखा
कैदी : जज साहब, वो ऐसी बात है कि...
जज ने बीच में रोकते हुए कहा : सफाई नहीं बे तरीका बता तरीका
गांव में नोकिया और सैमसंग के अलावा साला कितना भी महंगा फोन ले जाओ
लोग पूछते हैं चायना का है क्या?
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.