इंसानियत पर से विश्वास
एकबार एक चोर चोरी करने के लिए एक जगह गया,जहां पर तिजोरी पर लिखा था : तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन दबाओ खुल जाएगी।
जब उसने बटन दबाया तो वहां पर पुलिस आ गई और उसे पकड़ कर ले गई।
पुलिस ने उससे पूछा: तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है। चोर : मां कसम आज इंसानियत पर से विश्वास ही उठ गया।
लगे रहो लाइन में
डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थीएक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश कर रहा था
और लोग उसे पकड़कर पीछे खींच लेते
5-6 बार पीछे खींचे जाने पर वह चिल्लाया,
और बोला : लगे रहो लाइन, मैं आज क्लीनिक नहीं खोलूंगा।
रेट लिस्ट
बंटी : जल्दी-जल्दी कॉफी पी ले, अगर ठंडी हो गई तो...फालतू में ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे
पत्नी : क्यों क्या हुआ? मुंह जलवा ने से तो अच्छा है कि
यह थोड़ी ठंडी हो जाए, उसके बाद पिएं।
संता : तुमने इसकी रेट लिस्ट नहीं देगी,
हॉट कॉफी ₹15 और कोल्ड कॉफी ₹45 की है।
लावारिश बंदर
गप्पू को एक लावारिस बंदर मिला,वह उसे पुलिस स्टेशन ले गया।
इंस्पेक्टर : इसे चिड़ियाघर ले जाओ
गप्पू दूसरे दिन बंदर के साथ बस स्टैंड पर खड़ा था
इंस्पेक्टर देखा तो पूछा : चिड़िया घर लेकर नहीं गए
गप्पू : कल लेकर गया था खूब घूमे और बड़ा मजा आया
आज कुतुब मीनार जा रहे हैं।
झटके ही झटके
इलेक्ट्रिशियन : शादी करंट के तार की तरह होती है!आदमी : कैसे?
इलेक्ट्रिशियन : सही जुड़ जाए तो सारा जीवन रोशन
और गलत जुड़ जाए तो जिंदगी भर झटके झटके!
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.