लम्बा सफर
एक महाशय ट्रेन से यात्रा कर रहे थे।
वे हर स्टेशन पर उतरकर टिकट लेते थे।
यह देखकर उनके सहयात्री से रहा नहीं गया और
वह पूछ बैठा : आप पूरे सफर का टिकट एक साथ क्यों नहीं ले लेते?
सज्जन ने उत्तर दिया : जनाब, मेरे डॉक्टर ने मुझे लम्बा सफर करने के लिए मना किया है।
उपन्यास
लेखक अपने मित्र से : एक उपन्यास छपवाने में मुझे चार साल लग गए।
मित्र : यार, तुमने बेकार ही चार साल बरबाद कर दिए,
30-40 रुपए में छपा- छपाया उपन्यास बाजार में मिल जाता।
बीमा पॉलिसी का पैसा
एक नवविवाहित महिला ने
अपने पति से पूछा : यदि मैं रसोइए को हटाकर तुम्हें
अपने हाथ का खाना रोज खिलाऊं तो मुझे क्या मिलेगा?
पति : मेरी बीमा पॉलिसी का पैसा।
I am going का अर्थ
राहुल : यार, I am going, का क्या मतलब है?
पप्पू : मैं जा रहा हूं।
राहुल : अबे जा कहां रहा है, मतलब तो बता कर जा।
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.