आज दर्द बड़ा है, और मेरा ये दिल छोटा पड़ गया है।
भारत के बाग का सबसे बेहतरीन फूल झड़ गया है।
हर सांस आज जख्मी है, लफ्ज भी घायल पड़े हैं।
आज बहने से रोको ना, नैना भी जिद पर अड़े हैं।
कैसा दुर्भाग्य मेरे देश का, कोई तुमसा ना बन पाया।
तुमसी साफ सुथरी राजनीति को किसी ने ना अपनाया।
अटल जी हमेशा अटल रहे, अपनी अटल बातों पर।
पाकिस्तान को हमेशा रखा, इन्होंने अपनी लातों पर।
इतना अंबर भी ना बरसेगा, जितनी आंखें बरस रही हैं।
मेरे भारत की रूह आज, अटल जी के लिए तरस रही है।
मुझे नहीं लगता कोई इतने बड़े कीर्तिमान को छूलेगा।
हिदुस्तान आपके योगदान को कभी भी नहीं भूलेगा।
मैं चाहूंगा मेरा जितनी बार जन्म हो आप ही प्रधानमंत्री हों।
आपकी सुरक्षा में तत्पर हमेशा "तहलान"जैसा संत्री हो।
अटल जी अमर रहें, अटल जी अमर रहें।
शत् शत् नमन
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.