बाप आखिर बाप ही होता है!
एकबार दो पाकिस्तानी ट्रेन में सफर करे करे थे।
उनके बगल में एक भारतीय भी बैठा हुआ था।
पहला पाकिस्तानी दूसरे से- इस चैन को खिंचने से क्या होगा?
दूसरा- 500 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।
पहला- तेरे पास कितने है?
दूसरा- 200 रुपए।
पहला- मरे पास 300 रुपए है।
फिर क्या था दोनों ने मिलकर चैन खिंच दी।
ट्रेन रूक गई, पुलिस आ गई।
पहला : अब हमें पैसे नहीं देने पड़ेंगे
पुलिस ने पूछा : चैन किसने खिंची?
तो दोनों ने मिलकर भारतीय की तरफ इशारा कर दिया।
पुलिस ने उससे पूछा : तुमने खिंची?
भारतीय : हां, खिंची
पुलिस ने पूछा : क्यों?
भारतीय : इन दोनों पाकिस्तानियों ने मुझे डराया, धमकी दी और मेरे 500 रुपए भी ले लिए, आप देख लो इसके पास 200 रुपए है और उसके पास 300 रुपए है।
फिर क्या था, पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया और उनके पास से 500 रुपए लेकर भारतीय को दे दिया।
बाप आखिर बाप ही होता है!
तलाक की कोई खास वजह?
एक बुजुर्ग औरत ने अपने पति पर तलाक का केस दर दिया...
अदालत में जज ने पूछा...
माताजी शादी के इतने समय बाद तलाक लेने की कोई खास वजह?
बुढ़िया : जज साहब ये मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
जज : वो कैसे?
बुढ़िया : उनके मन में जो भी आता है ये मुझे सुना देते हैं और जब मैं पलट कर जवाब देती हूं...
तो अपने कान की मशीन निकाल लेते हैं।
स्वर्ग पहुंच गए
लालू मृत्यु के कुछ समय बाद राबड़ी को बड़ी चिंता हुई कि हमार मदरवा के स्वर्ग में एंट्री मिली के नहीं?
राबड़ी ने एक आत्मा बुलाने वाले से कॉन्टेक्ट किया...
लालू की आत्मा बुलाई गई...
राबड़ी : कइसन है आप? मरने के बाद कइसा फील कर रहे हैं?
लालू : बहुत अच्छा फील हो रहा है राबड़ी! न पॉलिटिक्स है, न चारा घोटाला, न कोई साला मोदिया- सोदिया, साफ हवा है, हरा भरा खेत है, सारा दिन सिर्फ खाना-सोना, बड़ा मौज है...
राबड़ी : चलो, छठ माई की किरपा से आप स्वर्ग पहुंच गए!
लालू : अरे धूत, काहे का स्वर्ग, हम हरियाणा में भैंसा का जन्म लिया हूं।
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेडंस के साथ शेयर भी करें
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.