समझिए स्वयं :-
संस्कार बता देता है परिवार कैसा है?
बातचीत बता देती है इंसान कैसा है?
बहस बता देती है ज्ञान कैसा है?
नजरे बता देती है चरित्र कैसा है?
ठोकर बता देती है ध्यान कैसा है?
स्पर्श बता देता है नीयत कैसी है?
विनय बता देता है शिक्षा कैसी है?
मुश्किलें बता देती है हौंसला कैसा है?
वाणी बता देती है स्वभाव कैसा है?
मृत्यु बता देती है जिन्दगी क्या है?
करें कौन
झांके रहे हम सबके आंगन
अपने आंगन झांके कौन?
ढूंढ रहे दुनियां में खामी
अपने मन में झांके कौन?
सबके भीतर चोर छुपा है
खुद को आज सुधारे कौन?
पर उदपेश कुशल बहुतेरे
खुद पर आज विचारे कौन?
हम सुधरें जग सुधरेगा
इस मुद्दे पर सब हैं मौन?
1 Comments
Good post. One of this video also completed 1.35 Lacs views in less time. watch and enjoy
ReplyDeletehttps://youtu.be/xT6rRjo5JoE
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.