बीवियां …
आती हैं “हीर” की तरह,
लगती हैं “खीर” की तरह,
फिर चुभती हैं “तीर” की तरह,
और ....
आखिर में …हालत कर देती हैं
"फ़कीर” की तरह !!
दुनिया में तीन ही ऐसे लोग हैं जिन्हें औरतें ध्यान से
सुनती है और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती
हैं... ब्यूटीशियन, दर्जी और तीसरा फोटोग्राफर बाकी तो वो
किसी के बाप की भी नहीं सुनती...
पति : आज सब्जी में नमक थोड़ा ज्यादा लग रहा है!"
पत्नी : नमक ठीक है... सब्जी कम पड़ गई, बोला था ज्यादा लाया करो
Point: Wife is always right!
पति : आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं?
पत्नी : चुपचाप खा लो! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है?
Point: Bola tha na, wife is always right!!
पति : 3 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूं, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा!
पत्नी : यही बात तंबाखू के लिए क्यूं नहीं बोलते?
पति : कल भी लौकी ही बनाना
Point: Accept it, wife is always right!
दूध पीने के बाद पति : छीः ये कैसा दूध है?
बीवी : वो केसर खत्म हो गया था जी,
तो मैंने आपकी जेब से
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.