एक ट्रक के पीछे एक बड़ी अच्छी बात लिखी देखी...
*"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो*
*उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"*
*"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए*
*और*
*जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!*
*****
*तज़ुर्बा है हमारा...*
*मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है,*
*संगमरमर पर तो हमने ...पांव फिसलते देखे हैं...!*
*****
*जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,*
*यहां से जिन्दा बचकर कोई नही जाएगा!*
*जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से बारिश में भीगते रहे....*
*जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...*
*****
*पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;*
*लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता...*
*****
*कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है...*
*पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है। *
- : शानदार बात :-
*इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,*
*और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...*
*****
*कर्मों' से ही पहचान होती है इंसानो की...*
*महेंगे 'कपड़े' तो,'पुतले' भी पहनते हैं दुकानों में !!..*
*****
```मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ईसान हूं या नही...```
*लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि...*
*मैं जिस को भी ये भेज रहा हूं वो बहुत-बहुत बेहतरीन हैं...*
*****
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.