कंजूसी की हद

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कंजूसी की हद



एक व्यक्ति बहुत ज्यादा कंजूस था। उसने एक बोतल में घी बंद करके रखा हुआ था।

जब वह और उसके बेटे खाना खाते तो उस बंद बोतल को ही रोटी पर रगड़ लेते और खाना खा लेते।

एक बार वह कंजूस व्यक्ति किसी काम से बाहर चला गया।

लौटने पर अपने बेटों से पूछा - खाना खा लिया था।

बेटे बोले : हां, खा लिया था।

कंजूस : पर मैं बोतल तो अलमारी में बंद करके गया था।

बेटे - हमने रोटियां को अलमारी के हैंडल से रगड़ कर खा ली।

इस पर कंजूस व्यक्ति ने कहा : नालायकों, तुम लोग एक दिन भी बिना घी के खाना खा सकते थे।



Post a Comment

0 Comments