जहां थे वहीं पर

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जहां थे वहीं पर





जहां थे वही पर

मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनो तक
और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना

अंगूठाछाप से दस्तखतों पर और फिर अंगूठाछाप पर आ जाना

फटे हुए सादा कपड़ो से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ो पर
और फिर फेशन के नाम पर अपनी पैंटे फाड़ लेना

ज्यादा मशक्कत वाली जिंदगी से घबराकर पढ़ना-लिखना
और फिर ण्ड डठ करके आर्गनिक खेती पर पसीने बहाना

कुदरती से प्रोसेसफूड पर और
फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा कुदरती खानों पर आ जाना

पुरानी और सादा चीजें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड पर
और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पानी पर उतरना

बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खलने से रोकना
और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना
और होश आने पर दोबारा IMMUNITY बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना

गौशाला से डिस्को पब और शराब खाने तक
और फिर गौसेवा परिवार के माध्यम द्वारा गौशालाओं की ओर आना

इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नोलॉजी ने जो तुम्हे दिया है
उससे बेहतर तो भगवान ने तुम्हे पहले से दे रखा था।


आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें।


Post a Comment

0 Comments