भूगोल की कक्षा
भूगोल की कक्षा में गंगा पर चर्चा हो रही थी
अध्यापक : बताओ गंगा कहां से निकलती हैं और कहां जाकर मिलती है?
गोलू : सर, गंगा स्कूल के आने के बहाने घर से निकलती है और मन्दिर के पीछे जाकर कालू से मिलती है।
आखिर गुरु गुरु ही होता है
एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक मस्ती करते रहे और जब होश आया तो अगली सुबह होने वाली परीक्षा का भूत उनके सामने आकर खड़ा हो गया।
परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक योजना बनाई।
मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने कपड़े पहनकर वे प्रिंसिपल के सामने जा खड़े हुए और उन्हें अपनी दुर्दशा की जानकारी दी।
उन्होंने प्रिंसिपल को बताया कि कल रात वे चारों एक दोस्त की शादी में गए हुए थे और लौटते वक्त उनकी गाड़ी पंक्चर हो गया।
किसी तरह धक्का लगा-लगाकर गाड़ी को यहां तक लाए हैं। इतनी थकान है कि बैठना भी संभव नहीं दिखता, पेपर हल करना तो दूर की बात है।
यदि प्रिंसिपल साहब उन चारों की परीक्षा आज के बजाय किसी और दिन ले लें तो बड़ी मेहरबानी होगी।
प्रिंसिपल साहब बड़ी आसानी से मान गए। उन्होंने तीन दिन बाद का समय दिया।
विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल साहब को धन्यवाद दिया और जाकर परीक्षा की तैयारी में लग गए।
तीन दिन बाद जब वे परीक्षा देने पहुंचे तो प्रिंसिपल ने बताया कि यह विशेष परीक्षा केवल उन चारों के लिए ही आयोजित की गई है। चारों को अलग-अलग कमरों में बैठना होगा।
चारों विद्यार्थी अपने-अपने नियत कमरों में जाकर बैठ गए। जो प्रश्नपत्र उन्हें दिया गया उसमें केवल एक ही प्रश्न था
गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था? ( 100 अंक )
अ. अगला बायां ?
ब. अगला दायां ?
स. पिछला बायां ?
द. पिछला दायां ?
चारों फंस गए साले?
आखिर गुरु गुरु ही होता है!
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.