एक अजनबी ने एक घर का दरवाज खटखटाया घर का मालिक बाहर आया तो अजनबी ने कहा...
शायद आप मुझे पहचान नही पा रहे है आज से 10 साल पहले आपने 10 रुपए देकर मेरी सहायता की थी।
मैं आपके उस अहसान को आज तक नहीं भूला हूं।
ऑटो की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घर का मालिक बोला : ओह! मैं तो सचमुच भूल गया था। क्या आप वो 10 रुपए वापस करने आए हैं?
अजनबी : जी नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है दरअसल, मै इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि 10 रुपए और लेता चलूं।
ऑटो की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्लासरूम मे एक लड़के के आजू बाजू दो लड़कियां बैठी हुई थीं। लड़के ने अपने बैग से एक कागज निकाला और उस पर लिखा... I LOVE YOU DO YOU LOVE ME TOO? और फिर एक लड़की को वह कागज दे दिया लड़की ने मना करते हुए कागज़ लड़के को वापस कर दिया।
लड़का मायूस हो गया थोड़ी देर बाद उसने वही कागज दूसरी लड़की के हाथ मे दे दिया...
ऑटो की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस लड़की ने उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और हां कर दी।
इस कहानी का सन्देश जैसा आप सोच रहे हैं वैसा बिलकुल नहीं है बल्कि ये है पेड़ो को बचाओ, एक ही कागज़ को बार बार इस्तेमाल करों
Save Paper, Save Trees, Save Earth.
ऑटो की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
0 Comments
Thank you to visit our blog. But...
Please do not left any spam link in the comment box.