माता पार्वती ने भगवान शिव को वर के रूप में क्यों चुना?

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

माता पार्वती ने भगवान शिव को वर के रूप में क्यों चुना?




गुरु जी ने शिष्य से पूंछा : माता पार्वती ने भगवान शिव को वर के रूप में क्यों चुना? कारण सहित बताओ ।

शिष्य : ...
1. भगवान शिव कपडे नहीं पहनते थे इसलिए कपडे धोने का कोई लफड़ा ही नहीं था।

2. माथे पर चांद विद्यमान है, लाइट ही लाइट बिजली जाने का डर नही।

3. जटाओं मे गंगाजी विराजती हैं पानी ही पानी, पम्प ख़राब होने की चिन्ता नहीं।

4. कंद मूल फल जो भगवान शिव खाएंगे, वही हम खाएंगे, अर्थात खाना बनाने की जरूरत नही।

5. न सास न ननद मतलब कोई लड़ाई झगड़े का डर नहीं ।

गुरु जी शिष्य के पैर पकड़कर कहने लगे, मुझे अपना शिष्य बना लो ब्रह्मज्ञानी

अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किए बिना मत रहिएगा।

Post a Comment

0 Comments