रक्षाबंधन

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्षाबंधन



ननद ने अपनी भाभी को फोन किया और पूंछा : भाभी मैंने राखी भेजी थी मिल गई क्या आप लोगों को ???

भाभी : नहीं दीदी, अभी नहीं मिली।

ननद : भाभी कल तक देख लो अगर नहीं मिली तो मैं खुद आऊंगी राखी लेकर

अगले दिन भाभी ने खुद फोन किया : हां दीदी, आपकी राखी मिल गई है, बहुत अच्छी है *Thank you Didi*

ननद ने फोन रखा और आंखों में आंसू लेकर सोचने लगी "मैंने तो भाभी अभी तक राखी भेजी ही नहीं और उन्हें मिल भी गई!!!"
.
...यह बहुत पुरानी कहानी। कई जगह अब सच होने लगीं हैं दोस्तों कृपया अपने *पवित्र रिश्तों* को सिमटने और फिर टूटने से बचाएं, क्योंकि रिश्ते हमारे जीवन के फूल हैं जिन्हें ईश्वर ने खुद हमारे लिए खिलाया है...

रिश्ते काफी अनमोल होते है इनकी रक्षा करें

*बहन बेटी पर किए गए खर्च*

*से हमेशा फ़ायदा ही होता है*

*बहने हमसे चंद पैसे लेने नही बल्कि हमे बेसकीमती दुआएं देने आती है, हमारी बलाओं को टालने आती है, अपने भाई-भाभी व परिवार को मोहब्बत भरी नज़र से देखने आती है*

*रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं*

Post a Comment

0 Comments