वो बचपन की बातें...

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

वो बचपन की बातें...

Hansi Joke,Hansi Jokes,Jokes,Jokes of the day,bachpan ki baatein, bachpan ke din, bachpan ki yaadein, bachpan ka zamana

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था...!!
जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...
आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!
____________________________
कभी होटल में जाना, पिज्जा, बर्गर खाना पसंद था...
आज घर पर आना, और मां के हाथ का खाना पसंद है...!!!
____________________________
स्कूल में जिनके साथ झगड़ते थे,
आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते हैं...!!
____________________________
खुशी किसमें होती है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...
____________________________
काश बदल सकते हम, जिंदगी के कुछ साल...
काश जी सकते हम, जिंदगी फिर एक बार...!!
____________________________
जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे,
और लोगों से कहते फिरते थे देखो,
मैंने अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए...
____________________________
जब हमारे पास चार रंगों से लिखने वाली एक पेन हुआ करती थी,
और हम सभी के बटन को एक साथ दबाने की कोशिश किया करते थे।
____________________________
जब हम दरवाजे के पीछे छुपते थे,
ताकि अगर कोई आए तो उसे डरा सके...
____________________________
जब आंख बन्द कर सोने का नाटक करते थे..य
ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दें
____________________________
सोचा करते थे की ये चांद हमारी साइकिल के पीछे पीछे क्यों चल रहा हैं
____________________________
On/ Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे।
____________________________
फल के बीज को इस डर से नहीं खाते थे,
कि कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए...
____________________________
बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे,
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले...
____________________________
फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने की कोशिश करते थे
कि इसकी लाइट कब बंद होती हैं...
____________________________
सच, बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे?
और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए?
____________________________
ये दौलत भी ले लो... ये शोहरत भी ले लो...
भले छीन लो... मुझसे मेरी जवानी...
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन ....
वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी...

एक बात बोलूं, इनकार मत करना
ये मैसेज जीतने मरजी लोगों को Share करो
जो इस Msg को पढ़ेगा
उसको उसका बचपन जरुर याद आएगा...
क्या पता वो आपकी वजह से अपने बचपनमें चला जाए... 
चाहे कुछ देर के लीए ही सही।
और ये आपकी तरफ से उसको सबसे अच्छा गिफ्ट होगा।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें



Post a Comment

0 Comments