मंदी का असर

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मंदी का असर





मंदी का दौर...

इस महीने काम बहुत मंदा होने से थोड़ा डिप्रेशन में था।
फिर एक पान मसाले के विज्ञापन में जेम्स बांड को देखा तो समझ गया।
पूरी दुनिया में ही मंदी का दौर चल रहा है…!



ऊर्जा

हिंदी कैसे हमारी ऊर्जा और समय बचाती है देखिए-
In english : I am sorry, I can not hear you properly, can you please repeat what’s the matter?
In hindi- हैं?



छोटी प्लेट

मां : जा किचन से छोटी प्लेट लेकर आ।
संजू : मुझे छोटी प्लेट नहीं दिख रही।
मां : गैस जला और अपने मोबाइल को आग लगा दे, फिर दिख जाएगी।





धमकी

ज़िदगी की पहली धमकी वो थी जब बाल कटवाते समय नाई ने मुझे दी थी।
सीधा बैठ जा नहीं तो कान काट दूंगा।


बचपन

आजकल के छोटे-छोटे बच्चे इंग्लिश में बात करते हैं और हमारा पूरा बचपन I beg to say that याद करने में बीत गया।



कर्मों का फल

पत्नियां अपने पति को जितना सताती हैं, उतना ही पत्नियों को काम वाली बाइयां सताती हैं...
सब कर्मों का फल है।



बुराई

भले ही घर में लौकी, करेला, टिंडे बनते हों पर शादी में जाकर खाने की बुराई कई लोग ऐसे करते हैं जैसे खुद का खाना संजीव कपूर से बनवाते हों।



थैंक्स

हमारे भारत में लोग गिफ्ट्स मिलने पर थैंक्स नहीं कहते
बल्कि कहते हैं... ही ही ही ही इसकी क्या जरूरत थी।




बिल्ली की पूंछ

संजू ने कल अपनी मासूम भतीजी से पूछा
बताओ बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है?
भतीजी : क्यूंकि पूंछ उसकी है वो जो मर्ज़ी करे।



सास

शादी के बाद सोनम अपनी सहेली से मिली।
सहेली : क्या बात है शादी के बाद परेशान-सी रहने लगी हो?
सोनम : क्या बताऊं यार। काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है, और न करूं तो सास फूल जाती है।




आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें


Post a Comment

0 Comments