गुस्से का इलाज

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

गुस्से का इलाज




चुड़ैल का दाम
एक लड़की ने गिफ्ट की दुकान में काफ़ी देर गिफ्ट देखने के बाद एक गिफ्ट की तरफ़ इशारा करते हुए पूछा, ‘यह हंसती हुई चुड़ैल कितने की है?’
दुकानदार- मैडम जी, ये आईना है।

एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया। सब लोग भागे आए और पूछने लगे कि क्या हुआ?
शराबी : पता नही भाई … मैं भी अभी ही नीचे आया हूं।

शादी क्या है?
जब दिशा उल्टी हो जाती है तो उसे शादी कहते हैं।

डिस्ट्रॉएड हस्बैंड
सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेज़ी में मांग रही थी-
‘गिव मी सम डिस्ट्रॉएड हस्बैंड’
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह ‘नाशपाती’ मांग रही थी।

मुश्किल काम
पिता : बेटा, तुमने दो साल की कॉलेज लाइफ़ में सबसे मुश्किल काम कौन-सा सीखा?
बेटा : बस की छत पर बैठकर तेज़ हवाओं में एक तीली से तीन सिगरेट जलाना।












गुस्से का इलाज
पहला दोस्त : यार मेरी बीवी ग़ुस्सा बहुत करती है।
दूसरा दोस्त : मेरी भी पहले करती थी, पर अब नहीं करती।
पहला दोस्त : तुमने क्या इलाज किया?
दूसरा दोस्त : एक दिन वो गु़स्से में थी, तो मैंने कह दिया कि बुढ़ापे में ग़ुस्सा आ ही जाता है।
बस वो दिन है और आज का दिन, ग़ुस्सा तो दूर वो अब तेज़ आवाज़ में भी बात नहीं करती!!!


पत्नी : तुमने कभी सोचा कि अगर मेरी शादी किसी और से हो जाती तो ?
पति : नहीं, मैं कभी किसी का बुरा नहीं सोचता।

शक्तिशाली बात
पप्पू : पत्नी की एक बात सबसे शक्तिशाली होती है।
गप्पू : कौन-सी ?
पप्पू : जब वो आपसे कहे कि मुझे तुमसे बहुत ज़रूरी बात करनी है।
ये एक लाइन आपको अपनी जिंदगी में किए हुए सारे ग़लत काम याद करवा देती है!



बीवी
चंपू : तुम्हें कैसी बीवी चाहिए?
पप्पू : यार मुझे तो ऐसी बीवी चाहिए
जो खाना खाने के बाद कहे,
तुम बैठकर वॉट्सएप चलाओ मैं पैर दबाती हूं।


 आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें



Post a Comment

0 Comments