हमारी बेटी बिगड़ रही है

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

हमारी बेटी बिगड़ रही है


हमारी बेटी बिगड़ रही है
बीवी अकेली बड़ी उदास-सी बैठी थी
पति : क्या हुआ ऐसे मुंह लटका के क्यों बैठी हो

बीवी : हमारी बेटी बिगड़ रही है

आज उसकी सैंडल मुझे नौकर के कमरे में मिली

पति : ओह्ह लेकिन तुम उसके कमरे में क्यों गई थी

बीवी : अरे मैं अपना ब्लाउज नौकर के पलंग पर भूल आई थी।



शरारती बच्चा
एक बार ‍‍बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा,

तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो

तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?

बच्चा बहुत ही शरारती था।

वो बोला : तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,

तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?



मेरा बेटा
पप्पू : आज किसी ने मेरे बाप को गाली दी

गप्पू : फिर?

पप्पू : तो मैंने भी उसके बाप को गाली दी।

गप्पू : लेकिन वो कौन था?

पप्पू : मेरा बेटा।

Post a Comment

0 Comments